अनोखा तीर खंडवा:-इंदौर में बिल्डर से मकान बनवाकर धोखाधड़ी तथा बिल्डर के लापता होने के मामले में छैगांवमाखन थाना पुलिस ने जिला पंचायत खंडवा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) मोहन वास्कले सहित चार लोगों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार इंदौर के बिल्डर जसपाल गौड़ के साथ षड्यंत्र रचने के मामले में जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ मोहन वास्कले ने इंदौर में अपना मकान चाणक्यपुरी (अन्नपूर्णा इंदौर) में बनवाने के बाद षड्यंत्रपूर्वक अपने साढ़ू आबकारी अधिकारी नानूराम वास्कले का बंगला भी सिलिकान सिटी में बनवा लिया।
बिल्डर को करीब 30 लाख रुपये का भुगतान नहीं करते हुए चार वर्षों से बिल्डर और उसके परिवार को अत्यधिक प्रताड़ित किया जा रहा था। शासकीय अधिकारियों के संरक्षण में धर्मेंद्र दिवाकर और प्रशांत सेंगर ने भी बिल्डर के साथ धोखाधड़ी की।
बिल्डर की पत्नी किरण ने बताया कि अतिरिक्त सीईओ वास्कले ने सितंबर 2023 में मेरे पति को पैसे देने का बोलकर अपने कार्यालय खंडवा बुलाया था। वे अपने ससुराल छैगांवमाखन आए हुए थे। इसके बाद से पति जसपाल पुत्र बदनसिंह गौड़ लापता है।
तलाश करने के बाद एसपी से शिकायत उपरांत उनकी गुमशुदगी छैगांवमाखन थाने की देशगांव चौकी में दर्ज करवाई थी। छह माह तक तलाशी और जांच के बाद छैगांवमाखन पुलिस ने चार आरोपितों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मुझे डर है कि आरोपितों द्वारा मेरे पति के साथ कोई अनहोनी घटना कारित की गई है।
बिल्डर जसपाल सिंह गौड की गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ मोहन मुकुट वास्कले, नानूराम पुत्र रणछोड़, धर्मेंद्र राम दिवाकर और प्रशांत जयपाल सेंगर के विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में भादंवि 420 का अपराध दर्ज किया है।
Views Today: 4
Total Views: 70