अनोखा तीर भोपाल:-उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार से बुधवार को मंत्रालय में सिंगापुर के हाई कमिश्नर सिमोन वोंग वी. कुएन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की। हाई कमिश्नर सिमोन वोंग ने दोनों देशों के मध्य उच्च शिक्षा के संदर्भ में समन्वय के साथ बेहतर भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा की। श्री वोंग ने साधन एवं संसाधन के आदान-प्रदान के साथ रोजगारोन्मुखी शिक्षण के संबंध में भी व्यापक चर्चा की।
अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा श्री मनु श्रीवास्तव, आयुक्त उच्च शिक्षा निशांत वरवड़े एवं आयुक्त तकनीकी शिक्षा मदन नागरगोजे सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित थे। सिंगापुर गणराज्य प्रतिनिधि मंडल में सिंगापुर के मुंबई में कान्सुलेट जनरल चेओंग मिंग फूंग, फर्स्ट सेक्रेटरी (पॉलिटिकल) सीन लिम, फर्स्ट सेक्रेटरी (इकोनॉमिक) विवेक रघुरमन, सिंगापुर के मुंबई में वाइस कान्सुलेट जनरल (पॉलिटिकल) जैशस लिम शामिल थे।
Views Today: 2
Total Views: 44