उज्जैन में मैरिज गार्डन से 1.70 लाख रुपये और जेवरात से भरा पर्स चोरी, 20 दिन में यह ऐसी चौथी वारदात

schol-ad-1

अनोखा तीर उज्जैन:-उज्जैन शहर में आयोजित विवाह समारोह से जेवरात व नकदी से भरा बैग चोरी होने की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। काला पत्थर चौराहा पर स्थित वैभव गार्डन में आयोजित विवाह समारोह के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने महिला की पर्स चोरी कर लिया। जिसमें 1.70 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण व एक आइफोन रखा हुआ था।

बीते 20 दिनों के अंदर यह चौथी वारदात है। इसमें से तीन वारदात नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में इंदौर रोड स्थित मालगुड़ी डेज गार्डन व कान्हा वाटिका में हो चुकी है। एक वारदात माधवनगर थाना क्षेत्र में पुलिस सामुदायिक भवन में हुई थी।

उज्जैन की नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि शनिवार को पूजा पत्नी राकेश देवड़ा निवासी लोटस ग्रीन कालोनी पंवासा के छोटे भाई योगेश चौहान की शादी थी। विवाह समारोह काला पत्थर चौराहा पर स्थित वैभव गार्डन में रखा गया था। पूजा के पास एक हैंड बैग था।

जिसमें 1.70 लाख रुपये नकद, सोने के कान के दो जोड़ रिंग, चांदी का नारियल, मांग का टीका व एक आइफोन रखा हुआ था। पूजा पर्स टेबल पर रखकर खाना लेने के लिए गई थी। वापस लौटने पर पर्स नदारद मिला। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

20 दिनों में पर्स चोरी की चौथी वारदात

विवाह समारोह के दौरान पर्स चोरी होने की वारदात लगातार हो रही है। बीते 20 दिनों के अंदर शनिवार को वैभव गार्डन में चौथी वारदात हुई है। 17 फरवरी को इंदौर रोड स्थित मालगुड़ी डेज गार्डन में त्रिभुवन पुत्र माखनलाल सोनी उम्र 65 वर्ष निवासी मीरकला बाजार शाजापुर की पुत्री का विवाह समारोह आयोजित किया गया था।

सोनी व उनकी पत्नी गार्डन के गेट पर मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। उसी दौरान तीन अनजान युवक गार्डन में आए थे। पर्दे को ब्लेड से काटकर एक युवक ने पर्स चोरी कर लिया। पर्स में रुपये से भरे लिफाफे व चांदी के जेवरात तथा मोबाइल रखा हुआ था।

वहीं 9 फरवरी को देवास रोड़ पर पुलिस लाइन के समीप स्थित पुलिस सामुदायिक भवन में सांई विहार कालोनी निवासी हेमराज मालवीय के पुत्र के विवाह समारोह के दौरान एक नाबालिग स्टेज से लिफाफों व जेवरात से भरा बैग लेकर चला गया था।

8 फरवरी को श्रीकृष्ण निगम निवासी महाकाल वाणिज्य केंद्र की पुत्री निधि के विवाह स्थल कान्हा वाटिका इंदौर रोड से बैग चोरी हो गया था। जिसमें 80 हजार रुपये नकद, सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी रखी हुई थी। वीडियो फुटेज में एक नाबालिग बैग चुराते दिखाई दी थी।

Views Today: 2

Total Views: 102

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!