मध्य प्रदेश के इन 33 स्टेशनों का होगा कायाकल्प, फ्री वाईफाई से रूफ प्‍लाजा तक, मिलेगी वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं

schol-ad-1

अनोखा तीर इंदौर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 41 हजार करोड़ रुपये की लागत से देशभर के 554 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प की आधारशिला रखेंगे इस योजना के तहतमध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्‍टेशनों का भी कायाकल्प होना है। इसके साथ ही प्रदेश में 146 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना

बता दे कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्‍टेशनों को वर्ल्‍ड क्‍लास बनाया जाना है। जिसमें वेटिंग हाल, फ्री वाई फाई, कियोस्‍क जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है। इस योजना में देश के 1275 स्टेशन का चयन किया गया है। इन सभी सुविधाओं के लिए मास्टर प्लान तैयार कर अलग-अलग चरणों में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ जैसी योजनाएं भी बनाई जाएगी। यात्री सुविधाओं के साथ ही इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बदलाव लिया जाएगा और इसे दिव्यांगों और पर्यावरण के अनुकूल बनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश के ये स्‍टेशन योजना में शामिल

जबलपुरनागदा जं.बरगवां
नैनपुर जं.अनूपपुरभिंंड
उज्जैनमक्सी जं.मुरैना
खाचरौदब्योहारीहरपालपुर
बिजुरीबालाघाटइंदौर ज.
दतियाशुजालपुरछिंदवाड़ा
मंदसौरखंडवाबीना
सीहोरनीमचशहडोल
सिवनीशाजापुरखिरकिया
सांचीनरसिंहपुरपिपरिया
उमरियामंडला फोर्टअशोकनगर

इन सुविधाओं का होगा विस्तार

 

सिटी सेंटर के रूप में पुनर्विकास

स्टेशन पहुंच मार्ग

रूफ प्लाजा, शॉपिंग जोन, फूड कोर्ट

बच्चों के खेलने का क्षेत्र

अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार

बहुस्तरीय पार्किंग

आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर

लाउंज, प्रतीक्षालय

दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं

मुफ्त वाई-फाई

स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधा

ये होंगे बदलाव

रेलवे भवन में सुधार

शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एकीकृत करना

दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं

पर्यावरण अनुकूल समाधान

गिट्टी रहित ट्रैक का निर्माण

आवश्यकता को देखते हुए रूफ प्लाजा निर्माण

किस राज्य के कितने रे

 

आंध्र प्रदेश72
अरुणाचल प्रदेश01
असम49
बिहार86
छत्तीसगढ़32
दिल्ली13
गोवा02
गुजरात87
हरि‍याणा29
हिमाचल प्रदेश03
झारखंड57
कर्नाटक55
केरल34
मध्य प्रदेश80
महाराष्ट्र123
मणिपुर01
मेघालय01
मिजोरम01
नगालैंड01
ओडिशा57
पंजाब30
राजस्थान82
सिक्किम01
तमिलनाडु73
तेलंगाना39
त्रिपुरा04
चंडीगढ़01
जम्मू एवं कश्मीर04

 

पुडुचेरी03
उत्तर प्रदेश149
उत्तराखंड11

Views Today: 2

Total Views: 60

Leave a Reply

error: Content is protected !!