संयुक्त किसान मोर्चा का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू

 

अनोखा तीर, हरदा। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में इंदौर रोड स्थित सांई मंदिर के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किसानों की प्रमुख मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि सभी फसलों की खरीद के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाने, डॉ. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के हिसाब से फसलों की कीमत तय की जाने, दसभी फसलों के उत्पादन की औसत लागत से पचास फीसदी ज्यादा एमएसपी मिले, किसान और खेत में काम करने वाले मजदूरों का कर्जा माफ किया जाए, किसानों को प्रदूषण कानून से बाहर रखा जाए, 60 साल से ज्यादा उम्र के किसानों को 10 हजार रुपए पेंशन दी जाने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 दोबारा लागू किया जाने, लखीमपुर खीरी कांड के दोषियों को सजा दी जाने, मुक्त व्यापार समझौतों पर रोक लगाने, विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को रद्द करने, मनरेगा में हर साल 200 दिन का काम और 700 रुपये मजदूरी दी जाने, किसान आंदोलन में मृत किसानों के परिवारों को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाने, समझौते के अनुसार, घायलों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाने, गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 सौ रुपए क्विंटल के हिसाब से करने, ग्रीष्म कालीन मूंग फसल के लिए 20 मार्च से नहरों में पानी छोड़ना सुनिश्चित किया जाने एवं किसानों के लिए 24 घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की जाने की मांग प्रमुख है। इस अवसर पर राजेंद्र पटेल, रामनिवास खोरे, पंकज सिरोही, अशोक खोरे, अनिल जाट, रामजीवन बास्ट, विजय बांके, सेवाराम बछानिया, अखिलेश जाट, रामेश्वर कापड़िया, गणेश टाले, संजय विश्नोई आदि उपस्थित थे।

Views Today: 4

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!