अनोखा तीर, हरदा। होलीफेथ कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के अंतिम दिवस पर स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन की तरह प्रभात फेरी निकाली। आज के बौद्धिक सत्र में वन विभाग से रेंजर सुरेश सोनवंशी, सुनिल चौरे हाईस्कूल रन्हाईकला से प्रिंसिपल श्रीमती शेलबाला पाराशर उपस्थित रही। अतिथियों ने स्वयं सेवको से कैंप में किए गए कार्यों पर चर्चा की एवं पर्यावरण की रक्षा का संदेश दिया एवं सफल कैंप के लिए शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल श्रीमती शेलबाला ने स्वयं सेवको, व कैम्प के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि इस तरह के शिविर का आयोजन होने से व्यक्तित्व विकास होता है। होली फेथ कॉलेज से स्टाफ दीपक थाटे, योगेश सेजकर उपस्थित रहे। कॉलेज के पूर्व छात्र एवं स्वंय सेवक गौरव नायर ने स्टेट कैंप के लिए मार्गदर्शन दिया। आज के सभी सत्रों की जिम्मेदारी स्वयंसेवक अर्पित घावरी, अंजली प्रजापत एवं सभी स्वयंसेवक ने इसमें भागीदारी की। स्वयं सेवक, अभिषेक माणिक, अखिलेश देवड़ा, कुलदीप मालवीय, मानसी चोकसे, रक्षा मौर्य, करण धार्मिक, मुस्कान, करण मंसूर, पवन, प्रीति, निकिता, शांति रेणुका, रानी बरेठा, अंजलि मालवीय, सानिया उपस्थित रहे। प्रोग्राम ऑफिसर कंचना चौहान और गणेश मादुलकर उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 34