संत शिरोमणि को किया याद… रविदास चौक पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। मन चंगा तो कटौती में गंगा जैसा दूरगामी संदेश देने वाले महान संत शिरोमणि रविदास की जयंती शनिवार को भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इस दिन बहुजन समाज ने खंडवा रोड स्थित संत रविदास चौकपर एकत्रित होकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, वहीं संत शिरोमणि के संदेश को आत्मसात करने का संकल्प भी दोहराया। इससे पहले रविदाय जयंती की पूर्व संध्या में नगर पालिका द्वारा संत शिरोमणि की प्रतिमा समेत स्थल को साफ-सुथरा किया गया। वहीं जयंती दिवस यानि शनिवार को सुबह से यहां संतश्री के अनुयायियों के पहुंचने का सिलसिला प्रारंभ हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। इस बीच प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ साथ बसपा के जिला पदाधिकारियों ने भी संत रविदास को याद कर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमलाल गन्नौरे ने कहा कि संतश्री ने सर्वजन हिताय का संदेश दिया। वहीं इस बात पर जोर दिया कि इंसान छोटा या बड़ा अपने जन्म से नहीं बल्कि अपने कर्म के बूते ऊंचाई हासिल करता है। संत रविदास ने ऐसे समाज की परिकल्पना की थी, जो समानता एवं बगैर भेदभाव आधारित हो। जयंती पर्व पर जिलाध्यक्ष प्रेमलाल गन्नौरे, पूर्व जिलाध्यक्ष टीपी चौधरी, दयाराम राठौर, ज्ञानिश तिलवारी, संजय निवारे, मुकेश राठौर, प्रहलाद राठौर, सुनील लोहारे, रामेश्वर डोंगरे, शुभम तिलवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 46

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!