अनोखा तीर, हरदा। आज संत रविदास महाराज की जयंती के अवसर पर खेड़ीपुरा स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया गया। इस अवसर पर मनसुख लोहाना ने अपने उद्बोधन में कहा कि संत रविदास महाराज ने संपूर्ण भारत में एकता, अखंडता और भाईचारे की जो अलख जगाई है, ऐसे बिरले संत सदियों में सिर्फ एक बार ही जन्म लेते हैं। उन्होंने प्रत्येक जनमानस को यह संदेश दिया था कि किसी से याचना सिर्फ इसलिए नहीं करना चाहिए कि वह व्यक्ति बड़ा आदमी है बल्कि उसमें सर्वथा सभी योग्य गुणों का विद्यमान होना भी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि संत रविदास महाराज ने समाज के आडंबर को दूर कर समाज में समरसता का जो वातावरण बनाया है, वह सदियों तक यूं ही कायम रह सके, तब ही हम जाति पाति के बंधन से मुक्त होकर समाज को शक्तिशाली, वैभवशाली एवं समृद्धशाली बना सकेंगे और आज यही इस महान संत के प्रति सच्ची आदरांजलि भी होगी। लक्ष्मण सिटोले ने भी महाराज के कथन मन चंगा तो कटौती में गंगा की की सुंदर व्याख्या भी की। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर श्रीरंग मुजूमदार, सांसद प्रतिनिधि राजीव कमेडिया, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष निषोद, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राम देवहरे, अरविंद कुचबंदिया, संतोष किरावर तथा गांव चलो अभियान के विस्तारक अजय सोनी और बृजेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा स्वजातीय बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 64