सवालों के घेरे में कार्यप्रणाली… शहर से लेकर गांवों तक सटोरियों का जमघट

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा/ खिरकिया। इन दिनों शहर से लेकर गांवों तक सटोरियों के जमघट की खबर खासी चर्चाओं में है। बेखौफ होकर जहां सट्टे के अंक उतारे जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस अवैध गतिविधि पर पूर्ण विराम लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है। यही कारण है कि उनकी कार्यप्रणाली सवालो के घेरे में है। जानकारी के अनुसार शहर से लेकर कस्बा एवं गांवों में सटोरियों की चहलकदमी बढ़ी है। चाय-पान की गुमठी सहित अन्य सुनसान जगहों पर अंक गणित लगाएं जा रहे हैं। चारूवा, मोरगढी और खिरकिया में रसूखदार का यह अवैध कारोबार जमकर फलफूल रहा है। जिस पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस की कार्रवाई नाकाफी है। क्योंकि, सूत्रों के अनुसार जिलेभर में दर्जनभर से अधिक स्थानों पर सट्टे की गतिविधि जारी है। इन सबके बीच जागरूक नागरिक ऐसे तत्वों से निपटने विशेष दस्ता गठित करने की बात पर जोर दे रहे हैं, जो जिलेभर में अवैध गतिविधियों को जड़ से उखड़ फेकेगी। हालांकि जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक ने पदभार संभालने के साथ ही अवैध धंधों पर नकेल कसने की बात कह चुके हैं। वहीं दूसरी ओर मुख्यालय पर पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के चलते पुलिस प्रशासन अतिरिक्त कार्यो में व्यस्त है। जिसके पूरा होने पर सिलसिलेवार कार्रवाई की उम्मीद भी जताई जा रही है।

Views Today: 2

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!