अनोखा तीर भोपाल:-उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाय योजना की सफलता का आभास नवदंपत्तियों एवं उनके परिजनों के चेहरों में खुशी का भाव देखकर हो रहा है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने पुष्पवर्षा कर नवीन-जोड़ों को शुभ आशीर्वाद दिया। उप मुख्यमंत्री ने नवदंपत्तियों को प्रतीक स्वरूप 49 हजार रूपये के चेक प्रदान किये। रीवा जनपद पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्र के 234 जोड़े रीवा में सामूहिक विवाह आयोजन में दाम्पत्य जीवन में बंधे। अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष जनपद पंचायत रीवा श्रीमती संगीता यादव सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा नवयुगल के परिजन उपस्थित रहे।
Views Today: 2
Total Views: 92