अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने थाना टिमरनी के अपराध क्र.559/23 के प्रकरण में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। उन्होने फरार आरोपी राजकुमार उर्फ लंगड़ा निवासी सामरधा मोहल्ला सोडलपुर थाना टिमरनी की सूचना देने वाले को 1 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। इनाम की यह राशि उस व्यक्ति को दी जाएगी जो कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जरूरी सूचना पुलिस को देगा। इनाम के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक का होगा। सूचनाकर्ता का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा।
Views Today: 2
Total Views: 92