देवास

काजी निसार अहमद साहब की बरसी पर दिन भर हुए सेवा कार्य

देवास- देवास सीनियर के शहर क़ाज़ी रहे देवास के अज़ीम शख्सियत प्रख्यात हकीम हजऱत क़ाज़ी हकीम निसार अहमद चिश्ती रहमतुल्लाह की बरसी पर शहर सीनियर क़ाज़ी मौलाना हकीम इरफ़ान अहमद अशरफ़ी साहब की सरपरस्ती और क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी व क़ाज़ी हुसैन अहमद अशरफ़ी की निगरानी में क़ाज़ी हकीम निसार अहमद एकेडमी की जानिब से दिन भर सेवा कार्य किए गए। जिसमें एम जी हॉस्पिटल में फल वितरण, सभी क़ब्रिस्तानों में पौधारोपण, वृद्धाश्रम में फल वितरण व पौधारोपण, शाही जामा मस्जिद में क़ुरान ख़्वानी, फातेहा ख़्वानी लंगर और हल्का ए ज़िक्र काबिले ज़िक्र है। हजऱत क़ाज़ी निसार अहमद साहब बड़े ही नर्म दिल, मुख़्लिस, मुश्फिक़़, मिलनसार, सख़ी थे।

आप अक्सर गऱीबों का मुफ्त इलाज किया करते थे। मानवता की खिदमत का जज़्बा अपने दिल में रखते थे। उक्त बातें एडवोकेट गुलाम नबी जावेद ने कहीं। सभी कार्यक्रम में सुल्तान असरार अहमद अशरफ़ी, मुफ़्ती जऱीफ़ अहमद अशरफ़ी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ज़ुबेर लाला, पार्षद वसीम हुसैन, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज़ विनर, हाजी आबिद हुसैन, शहजाद मुकादम, सय्यद जफर अली अशरफ़ी, राजा कुरैशी, डॉक्टर शरीफ़ जमाल, आमीन खान, अज़हर शैख, रूहान शैख, शाहरुख ख़ान, इमरान खान, अम्मार अहमद, आफताब अहमद, व शहर भर की मस्जिदों के इमाम विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker