आगामी सिंहस्थ व नर्मदा जयंती पर्व को लेकर कलेक्टर ने किया दौरा

 

विकास पवार बड़वाह – कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने गुरुवार को क्षेत्र का दौरा किया। आगामी सिंहस्थ व नर्मदा जयंती पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन की तैयारी का जायजा लिया। साथ ही पुख्ता व्यवस्था करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर शर्मा ने नावघाट खेड़ी स्थित नर्मदा तट का भी निरीक्षण किया।एसडीएम,तहसीलदार व जनपद सीईओ को घाट की साफ.सफाई सहित नौका विहारों के सुचारू संचालन हेतु निर्देश दिए। राजस्व अभियान के तहत कलेक्टर शर्मा तहसील कार्यालय भी पहुंचे। अभियान संबंधित तहसीलदार से संपूर्ण जानकारी ली। शहर के विकास कार्यों को लेकर रेस्ट हाउस में भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वन-टू-वन कार्यों के बारे में गुणवत्तापूर्ण करने की बात कही। क्षेत्र में चल रहे रेल्वे और हाईवे निर्माण कार्यो का भी अवलोकन किया।

 

नर्मदा पुल से भारी वाहन निकालने की अनुमति हेतु विभाग से करेंगे चर्चा ——–

 

मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि मेरे दौरे का मुख्य मकसद सिहस्थ और नर्मदा जयंती की तैयारी की समीक्षा करना है । दौरे के दौरान कलेक्टर से स्थानीय मीडियाकर्मी भी रूबरू हुए। जिन्होंने मोरटक्का पुल से बड़वाह और सनावद के ट्रांसपोर्ट वाहन को आने.जाने की अनुमति देने का आग्रह किया। बताया कि हाईवे निर्माण के चल रहे कार्यों में भारी भरकम राखड़ के वाहन पुल से गुजर रहे हैं। जबकि बड़वाह और सनावद के ट्रांसपोर्ट वाहनों का इन वाहनों से कम वजन होता है।जिन्हे पुल से गुजरने की परमिशन नही दी जा रही है । इस बात पर कलेक्टर शर्मा ने कहा कि संबंधित विभाग से चर्चा कर इस समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा।इस दौरान उन्होंने दो दिवसीय नर्मदा जयंती होने के सवाल पर बताया की यदि दो दिवसीय जयंती महोत्सव मनाया जाता है तो प्रशासन दो दिनों तक तमाम व्यवस्था करेगा।

 

इंदौर इच्छापुर हाईवे के डामरीकरण पर हुई चर्चा —–

 

मीडिया कर्मियों ने शहर से गुजर रहे इंदौर.इच्छापुर हाईवे मार्ग पर वर्तमान में होने वाले डामरीकरण कार्य को लेकर भी ठेकेदार की शिकायत की। मीडिया कर्मियों ने कहा कि सड़क पर नवीन डामरीकारण तो किया गया है। लेकिन रोड के दोनों साइट की पटरी पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया । जिसके कारण सड़क की ऊंचाई अधिक होने से वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। इस कार्य के सुधार किए जाने की मांग की। कलेक्टर शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य देखने के साथ ही जल्द शोल्डर भरवाने का आश्वासन दिया।

Views Today: 2

Total Views: 270

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!