ब्रह्मलीन मस्तराम महात्यागी की पुण्यतिथि कल

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। पौष मास की पूर्णिमा पर गुरूवार को ब्रह्मलीन संत श्री श्री १००८ श्री मस्तरामदास महात्यागी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर रेलवे मालगोदाम के सामने स्थित मस्तराम आश्रम में धार्मिक अनुष्ठान होगा, वहीं भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। साथ ही संतश्री की स्मृति में प्रतिवर्षाअनुसार इस बार भी संत-महात्माओं का सम्मान किया जाएगा। पुण्यतिथि पर हर साल होने वाले भंडारे को लेकर भक्तों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि पुण्यतिथि से सात दिन पहले भक्तों ने साप्ताहिक रामचरित मानस का पाठ प्रारंभ किया था, जो अनवरत है। सात दिवसीय अखंड पाठ की पुर्णाहूति संतश्री की पुण्यतिथि के मौके पर होगी। इस दिन भजन-कीर्तन तथा महाआरती का आयोजन होगा। तत्पश्चात कन्याभोज के साथ भंडारा प्रारंभ किया जाएगा। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को सुबह 9 बजे पूर्णाहूति की जाएगी। इसके बाद आरती व प्रसादी प्रारंभ की जाएगी। उन्होंनें धर्मप्रेमीजनों से कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

Views Today: 6

Total Views: 76

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!