गणतंत्र दिवस पर हरदा में

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिले में समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश की पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर होंगी। राज्यमंत्री श्रीमती गौर कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी तथा मुख्यमंत्री का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का वाचन करेंगी।

मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम निर्धारित

गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा। शुक्रवार 26 जनवरी को प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्रीमती गौर ध्वजारोहण करेंगी। इसके बाद मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगी, मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन कर प्रात: 9:30 बजे मार्चपास्ट की सलामी लेंगी और इसके बाद प्रात: 9:45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे तथा प्रात: 10:15 बजे विभागीय झांकियां प्रदर्शित की जाएगी एवं 10:30 बजे पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न होगा।

Views Today: 4

Total Views: 98

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!