अनोखा तीर, हरदा। विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को जिले के ग्राम बेड़ियाकला, पहटकला, ढोलगांवकला, सोनखेड़ी, डगावानीमा व अबगांवखुर्द पहुंची। यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया और उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के आवेदन भरवाए गए। इस अवसर पर ग्रामीणों ने देश को विकसित बनाने के लिए संकल्प भी लिया व ग्रामीणों को विकास कार्यों से संबंधित फिल्म दिखाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम सोनखेड़ी पहुंचने पर स्कूली छात्राओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया, और उनकी समस्याएं सुनी। संकल्प यात्रा के दौरान सोनखेड़ी निवासी सीमा देवड़ा ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ कार्यक्रम के तहत अपनी सफलता की कहानी सुनाई और बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से किस तरह उन्हें लाभ मिला। संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सोनखेड़ी में कृषि विभाग द्वारा खेतों में नैनो यूरिया का ड्रोन से छिड़काव करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के डगावानीमा पहुंचने पर कलश यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान डगावानीमा निवासी महिला ने ‘मेरी कहानी मेरी जुबानीÓ कार्यक्रम के तहत अपनी सफलता की कहानी सुनाई और बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से किस तरह उन्हें लाभ मिला। बेड़ियाकला पहुंचने पर ग्रामीणों को अधिकारियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी व ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आवेदन भी भरवा गए। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा ने पंचायत सचिव को ‘खुले में शौच से मुक्तÓ पंचायत संबंधी प्रमाण पत्र प्रदान किया। गांव में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमे सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया और जरूरतमंद हितग्राहियों के आवेदन भी भरवा गए। इस दौरान स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बेड़ियाकला में संकल्प यात्रा के दौरान महिलाओं ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना व प्रसूति सहायता योजना संबंधी अपनी सफलता की कहानी सुनाई। इस अवसर पर एसडीएम ख़िरकिया अशोक डेहरिया और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पंचायत सचिव को खुले में शौच से मुक्त होने पर ‘ओडीएफ प्लसÓ का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके अलावा विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को ग्राम ढोलगांव कला पहुंची जहां अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनके आवेदन भी भरवा गए।