अनोखा तीर, हरदा। भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में सिंचाई हेतु क्षेत्रीय किसानों की मांग पर मगरधा, सिराली, सोनपुरा फीडर से 6 घंटे दिन में एवं 4 घंटे रात में विद्युत आपूर्ति की मांग को लेकर मगरधा फीडर पें धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों ने सरकार एवं संबंधित विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार को सिर्फ बड़ी फैक्ट्रीयों में बिजली देने की चिंता है, पर किसानों की चिंता नहीं है। इतनी कड़कती ठंड में किसान खेत में कैसे पानी दें। कई किसानों के कुओं में पानी की कमी भी आ गई है। भारतीय किसान संघ के तहसील उपाध्यक्ष अनिल गौर ने बताया संगठन द्वारा विगत एक माह पूर्व ही संबंधित विभाग को ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई किंतु समस्या का निराकरण नहीं किया गया। इसलिए धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ा।