भोपाल- प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है। 4 दिन तक चलने वाले सत्र में विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। प्रोटम स्पीकर गोपाल भार्गव विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
केंद्रीय मंत्री रहे नरेंद्र सिंह तोमर विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर दिखाई देंगे। इस बार भाजपा-कांग्रेस के कई कद्दावर नेता इस विधानसभा में नहीं दिखाई देंगे।
इस बीच पहले सत्र को लेकर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा, यहां करीब 1000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
Views Today: 4
Total Views: 98