नाले में डूबने से युवति की मौत

 

अनोखा तीर, हरदा। हंडिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोटिया में शनिवार शाम को पानी भरने गई 18 वर्षीय युवती की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है। देर रात शव को मॉर्चुरी में रखा गया। रविवार सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोटिया में रहने वाले चंपालाल काजले अपने खेत में टप्पर बनाकर रहते हैं। वही से कुछ दूरी पर एक नाला है जिसका पानी लोग दैनिक उपयोग में लेते हैं। शनिवार शाम को उनकी बेटी संजू खाना बनाने के लिए पानी भरने नाले पर गई थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह नाले के अंदर गहरे पानी में जाकर डूब गई। पड़ोस में रहने वाली एक युवती ने उसके परिजनों को जानकारी दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवती के शव को पानी से बाहर निकाला ओर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम कर लिया है। मृतका के पिता ने बताया कि उनके सात बच्चे हैं, जिसमें संजू छठवें नंबर की थी। हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!