यह बात गलत है….

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह हरदा ब्लाक के ग्राम अतरसमा स्थित देवतालाब-बैड़ी मार्ग की पुलिया है, जो कई दिनों से अपनी दयनीय हालत पर आंसू बहा रही है। बावजूद, क्षतिग्रस्त पुलिया की सुध लेने कोई आगे नही आ रहा है। परिणामस्वरूप पुलिया के बीचोंबीच गहरे गड्ढे की वजह से हादसे का डर बना रहता है। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से गांव के लोग समय-समय पर गड्ढे के आसपास कांटे बिछा देते हैं, ताकि आते-जाते समय वाहन चालक धोखे का शिकार ना हा जाएं। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की तस्वीरें संबंधित विभाग की अनदेखी को उजाकर करता है। बता दें कि करीब दो साल पहले इसी मार्ग पर ग्राम देवतालाब के पास पुलिया का एक हिस्सा बुरी तरह धंधक गया था। जिसके चलते ग्रामीणों को कई महिनों तक असुविधा के बीच सफर करना पड़ा। क्योंकि, करीब डेढ़ महिने बाद उसका मरम्मत कार्य हुआ। ग्रामीणों के मुताबिक मार्ग पर पड़ने वाली प्राय: सभी पुलियाएं क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जो कि सालों पुरानी हैं। उन्होंनें यह भी कहा कि समय के मान से अब ऊंची तथा सुविधाजनक पुलियाओं के निर्माण की आवश्यकता है। क्योंकि, इन सबके अभाव में समस्याओं से दो-चार करने वाले ग्रामीण कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 24

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!