अनोखा तीर, खंडवा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के बाद अब प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहनों को लखपति बहना बनाने पर अभियान के रूप में कार्य किया जाएगा। किसी भी गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों की लाड़ली बहनों को मजबूरी के आंसू नहीं बहाने पड़ेंगे तथा उन्हें भी आत्मसम्मान, स्वाभिमान और इज्जत की जिंदगी जीने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में गरीबों के लिए एक परिवार एक सदस्य को रोजगार का अभियान भी चलाया जाएगा। जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खंडवा जिले के सिंगाजी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने संत सिंगाजी समाधि स्थल तक पहुंचने के लिए डबल एप्रोच रोड बनाए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही उन्होंने बीड़ स्टेशन को चरखेड़ा तक जोड़ने के लिए दिल्ली में बात करने की बात कही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब व मध्यम वर्ग के परिवारों की लाड़ली बहनों के आर्थिक व समग्र विकास के लिए उन्हें लखपति बनाने के लिए छोटे-छोटे स्व-सहायता समूह बनाकर रोजगार से जोड़ा जाएगा और यह प्रयास किया जाएगा कि उनकी प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रुपए की आय हो सके जिससे वे एक वर्ष में ही लखपति बन सकें। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों के लिए आज 10 तारीख को आपके खाते में राशि जमा कर दी गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मैंने आज सिंगाजी समाधि स्थल पर जाकर प्रदेश की जनता सुखी रहे, निरोगी रहे एवं सबका कल्याण हो की प्रार्थना की। संत सिंगाजी के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि सभी जनप्रतिनिधि बेहतर सेवा का कार्य करें ऐसी शक्ति प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति व विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो वादे किए हैं उनको पूरा किया जाएगा। शासकीय भर्तियों में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब बेटा बेटियों के लिए पढ़ाई लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। गरीब बेटा बेटियों के लिए इंजीनियर की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी।
लाड़ली बहनों पर पुष्प वर्षा कर किया सम्मान
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनसभा के पूर्व सभा स्थल पर प्रवेश करते ही लाडली बहनों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान पर लाडली बहनों ने भी पुष्प वर्षा कर अपना स्नेह प्रदर्शित किया। इसके बाद कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा किसानों को समृद्ध बनाने और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कार्य किया है। प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों को कल्याण के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गई है। इस दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक नारायण पटेल, खंडवा नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती कंचन तनवे, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, नेपानगर विधायक मंजू दादू, बड़वाह विधायक सचिन बिड़ला, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता यादव, कमिश्नर इंदौर मालसिंह, आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक बिरेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर केआर बड़ोले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद थे।
Views Today: 2
Total Views: 30