मन्नत पूर्ण होने पर…. डंगावानीमा के अर्जुन जाट की दंडवत यात्रा  

 

अनोखा तीर, हरदा। हाल ही में संपन्न म.प्र विधानसभा चुनाव में जिले की दोनों विधानसभा सीट के लिए मतदान के साथ ही मतगणना भी हो चुकी। जिले की दोनों सीट इस बार कांग्रेस के खाते में गई है। इसी के साथ कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों की क्षेत्र में आभार रैली का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में ग्राम डंगावानीमा के अर्जुन जाट ने रविवार को मॉ नर्मदा की दंडवत यात्रा प्रारंभ की, जो डंगावानीमा से प्रारंभ होकर गोयत स्थित मॉ नर्मदा तट पहुंचेगी। इससे पहले यात्रा मार्ग पर अनुष्ठानकर्ता की हौंसलाअफजाई के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। इस मौके पर नर्मदा मैया के जयकारे भी लगाए। बताया जा रहा है कि अर्जुन ने डॉ आरके दोगने की जीत को लेकर मॉ नर्मदा से मन्नत मानी थी कि अगर वे विजयी होते है तो दंडवत करते हुए तट तक जाउंगा। इधर, कांग्रेस ने अर्जुन के समर्पण भाव की प्रशंसा की है। जानकारी के अनुसार दंडवत यात्रा डंगावानीमा ने शुरू होकर व्हाया सोनखेड़ी व इकडालिया होते हुए करीब 18 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यात्रा से जुड़े लोगों ने अनुसार सोमवार सुबह नर्मदा तट पहुंचेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 18

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!