अनोखा तीर, हरदा। नर्मदापुरम संभाग अंतर्गत आने वाले केसला ने एक युवक ने जन-जागरूकता का एक अनूठा संकल्प उठाया है। जिसके तहत युवक सुरेन्द्र बामने प्रदेश के विभिन्न जिलों के भ्रमण पर हैं। जिसका मकसद मजदूर वर्ग के बीच पहुंचना है। उनके साथ संवाद स्थापित कर जीवन-यापन, रोजगार , हक-अधिकार सहित सबसे अहम स्वास्थ्य के मुद्दे पर उन्हें जागरूक कर रहे हें। साथ ही स्वस्थ जीवन के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के फायदे भी गिनाए। इस मौके पर श्री बामने ने महिलाओं को मासिक धर्म के प्रति सजग किया। इस दौरान मजदूरों ने भी अपनी जिज्ञासाओं का प्रकट किया। जिसका सुरेन्द्र ने समाधान किया। इसी दिन सुरेन्द्र बामने की साईलि यात्रा खंडवा की ओर बढ़ी है। इससे पहले बामने ने चर्चा दौरान कहा कि साईकल यात्रा का उद्देश्य केवल मजदूर वर्ग को जागरूक करना है। खासकर स्वास्थ्य के प्रति उन्हें जिम्मेदार बनाना है। साथ ही उनके लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराना है। श्री बामने ने यह भी बताया कि उनकी इच्छा है कि प्रदेश के सभी जिलों का भ्रमण करूं , ताकि मजदूर वर्ग की वास्तविक जीवन शैली पर आधारित मेरी प्रस्तावित किताब में इन सब अनुभवों के अलावा मजदूरों की भावनाओं का समाहित कर सकूं।
Views Today: 2
Total Views: 30