अनोखा तीर, हरदा। शनिवार को जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम धूपकरन के पास माचक नदी में मिले युवक के शव की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। मृतक की पहचान सतनामी नगर भोपाल के रहने वाले सोनू पिता राजेन्द्र जोगी उम्र 35 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक 4 दिसंबर को अपनी बीवी और दोनों बेटियों के साथ अपने ससुराल गहाल आया था, जो भोपाल में मजदूरी करता था और अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मृतक के मौसा गजराज जोगी ने बताया कि उनका भतीजा संजू 4 दिसंबर सोमवार को पत्नी और दोनों बेटियों के साथ उसकी ससुराल गहाल आया हुआ था, जिसके बाद उसकी पत्नी ज्योति बुधवार को पति के बिना वापस भोपाल आ गई थी। वहीं ससुराल जाने की जगह किसी दूसरे रिश्तेदार के यहां रुक गई थी। वहां से उसे उसके ससुराल लेकर आए, लेकिन जब शनिवार को सुबह संजू के शव मिलने की जानकारी लगी तो वह कुछ भी बता नही पाई। जिसके चलते उन्हें आशंका है कि संजू की मौत सामान्य ना होकर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। उन्होंने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। वही पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया युवक की नदी के पानी मे ंडूबने से मौत होना पाया गया है। फिर भी मौत के कारणों का सही पता पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। रविवार को जिला अस्पताल में मृतक के शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
Views Today: 2
Total Views: 16