अनोखा तीर, सोडलपुर। ग्राम में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री गुरु कान्हा बाबा का मेला 26 दिसंबर से लगेगा। इसकी शुरुआत अगहन सुदी पूर्णिमा को समाधि स्थल पर निशान चढ़ाकर की जाएगी। पूर्णिमा के दिन शाम 4 बजे समाधि स्थल पर निशान चढ़ेगा। इसके बाद महाआरती और महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसके बाद ही गांव में जिले का सबसे बड़ा मेला शुरू होगा, जो लगभग 20 दिन तक चलेगा। इसको लेकर ग्राम पंचायत में सोमवार को 12 बजे पंचायत की बैठक रखी गई है। जिसमें मेला लगाने का प्रस्ताव पास होगा और मेला समिति का गठन भी किया जाएगा। साथ ही व्यापारियों से कितनी राशि वसूलना है उसकी चर्चा, बिजली सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी ग्राम पंचायत में सरपंच उपसरपंच पंच चर्चा करेंगे। प्रस्ताव पासकर जिला और जनपद पंचायत को मेला लगाने के लिए परमिशन के लिए आवेदन करेंगे। वर्षों से ग्राम पंचायत इस मेले को लगा रही है। उप सरपंच गजेंद्र भाटी ने बताया कि यह मेला जिले सहित पूरे विकासखंड का सबसे बड़ा मेला रहता है। जिसमें जिले सहित अन्य जिले के ग्रामीण प्रतिदिन खरीदी करने आते हैं। मेले की सुरक्षा को लेकर मेले में कैमरे प्रतिवर्ष लगवाए जाते हैं। वही पुलिस प्रशासन भी मेले में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं। हर बार मेला पूर्णिमा के 8 दिन बाद लगता है, लेकिन इस बार मेला जल्दी लगाने को लेकर विशेष चर्चा रहेगी
Views Today: 8
Total Views: 606