टेमरूबहार में नल जल योजना का शुभारंभ


 

अनोखा तीर, रहटगांव। ग्राम पंचायत टेमरुबहार के चांदियापुरा में नल जल योजना का शुभारंभ किया गया। ग्राम टेमरूबहार पंचायत से 2 किलो मीटर की दूरी पर है। इस गांव की आबादी लगभग 800 की है, और 96 मकान है। इस गांव में नल जल योजना के शुभारंभ में सरपंच मनोज धुर्वे, उपसरपंच रामप्रसाद मवासे, बलदार धुर्वे, श्रीराम पटेल, सालकराम जामुनकर सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Views Today: 4

Total Views: 114

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!