बच्चों ने बाल विवाह रोकने का दिया संदेश

 

 

अनोखा तीर, सोडलपुर। करीबी ग्राम छिदगांव तमोली में कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा बाल विवाह पर नुक्कड़ नाटक कर बाल विवाह रोकने का संदेश दिया। बाल विवाह के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि बालिका की उम्र18 वर्ष एवं वर की उम्र 21 वर्ष होना चाहिए। इससे कम उम्र होने पर वह बाल विवाह की श्रेणी में आता है, जो कानूनी अपराध है। कार्यक्रम में बच्चों ने कराटे से अपने जीवन हो रहे सकारात्मक बदलाव की कहानी सुनाई। मनमोहक स्टंट शो और नृत्य किया। महिला हिंसा और बाल विवाह पर ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम आदर्श मल्हारे, द्वितीय गणेश काजवे, तृतीय वैष्णवी चौरे और राज ढोके को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को समर कैंम्प के प्रमाण पत्र बांटे गए। इस दौरान टीआई घनश्याम शर्मा ने कहा कि प्रत्येक बालक बालिका को जीवन में कराते अवश्य सीखना चाहिए। तिनका सामाजिक संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी ने बच्चों को १० हजार रुपये की खेल सामग्री देने का आश्वासन दिया। मंच संचालन अनिल मल्हारे ने किया। इस मौके पर तिनका संस्था के अध्यक्ष रितेश तिवारी, सचिव मना मंडलेकर, रहटगांव थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा, अशोक गुर्जर, सरपंच उत्तमसिंह राजपूत, गजराज खड़वाड्या, श्रीराम राठौर, मेहतापसिंह राजपूत, दयालसिंह राजपूत, मिथलेश योगी, सौरभ राजपूत, अनीश कहार, अनिल राजपूत, राधिका गौर, अंजली वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!