अनोखा तीर, सिराली। बेटियां एक नहीं दो-दो कुलों को संबारती है। पिता के घर लाडली बिटिया बनकर माता-पिता को कन्यादान का अवसर और पति के घर गृह लक्ष्मी बनकर समस्त कुल की खेवनहार बनती हैं बेटियां। यह विचार हरदा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ.आरके दोगने ने प्रजापति समाज के आशीर्वाद समारोह के दौरान कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि शासन के साथ-साथ सर्वसमाज को बेटी बचाओ-देश बचाओ अभियान में प्रभावशाली भूमिका निभानी चाहिए। लोगों को लड़कियों को बचाना और सम्मान करना चाहिए। क्योंकि वह पूरे संसार का निर्माण करने की शक्ति रखती है। विधायकद्वय ने आशीर्वाद समारोह में वर-वधू को उज्जवल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देकर उपहार भेंट किया। इस अवसर पर सिराली नगर अध्यक्ष रमेश मालवीय और प्रजापति समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 48