अनोखा तीर, हरदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा गुरुवार को शासकीय कॉलेज में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा गया। नगर मंत्री दीपेश चौबे ने बताया कि अभाविप की 11 सूत्रीय मांगों का शीघ्र निराकरण को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कॉलेज में प्रायोगिक लेब को सुव्यवस्थित कराने, कम्प्यूटर लैब को सुव्यवस्थित कराने, अनुशासन समिति को सक्रिय करने, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एनसीसी की गतिविधियां प्रारंभ कराने, महाविद्यालय में पर्याप्त जल की व्यवस्था कराने, कॉलेज में ड्रेस कोड की व्यवस्था लागू करने, सूचना पटल को सुव्यवस्थित कर सभी योजनाओं एवं प्रभारियों की जानकारी चस्पा की जाने, महाविद्यालय परिसर में नियमित रूप से सफाई कराने, हेल्प डेस्क काउंटर खोला जाने, कालेज के मुख्य द्वार सुरक्षा के इंतजाम करने एवं कालेज में गर्ल्स कॉमन रूम की व्यवस्था की जाने की मांग की है। इस मौके पर निखिल चंद्रवंशी, विराट कुचबंदिया, विशाल शर्मा, शुभम ढोके, नीलेश बरेठा, निखिल कैथवास, जतिन चौहान, यश मालवीय आदि उपस्थित थे।
Views Today: 4
Total Views: 166