अनोखा तीर, हरदा। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा आयोजित डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें लाल बहादुर शास्त्री शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्राध्यापकों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। डीएलएड द्वितीय वर्ष में रजनी केदार सिंग 84.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान, शिवानी शर्मा 84 प्रतिशत के साथ द्वितीय एवं मोहनी राठौर 83.68 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार डीएलएड प्रथम वर्ष में प्रथम स्थान पर राधिका भाटिया 84 प्रतिशत अंकों के साथ, द्वितीय प्रिया मेहता और राजेश मेहर 83.74 प्रतिशत अंकों के साथ एवं तृतीय स्थान पर ज्योतिका निनामा 83.65 रहीं। संस्था के प्राचार्य डॉ. राजीव खरे ने बताया कि महाविद्यालय के अध्यापक शिक्षा विभाग के डीएलएड पाठ्यक्रम के प्रथम और द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। संस्था के प्राचार्य डॉ.राजीव खरे, विभागाध्यक्ष डॉ.क्षमा खरे एवं अध्यापक शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई।
Views Today: 2
Total Views: 164