अनोखा तीर, हरदा। जिला होमगार्ड द्वारा गुरुवार को 77वां स्थापना दिवस डिस्ट्रिक्ट कमान्डेंट हरदा मयंक कुमार जैन के नेतृत्व में डाक्टर नागार्जुन बी गौड़ा अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी के आतिथ्य में हर्षोल्लास से मनाया गया। प्लाटून होमगार्ड द्वारा परेड मार्च कर मुख्य अथिति को सलामी दी गई। परेड कमांडर दीपक ठाकुर, हवलदार स्टोरमेन के द्वारा परेड रिपोर्ट दी। प्लाटून कमांडर सुश्री रक्षा राजपूत द्वारा राष्ट्रपति भारत सरकार, महानिदेशक अग्निशमन गृहरक्षक भारत सरकार दिल्ली एवं महानिदेशक नागरिक सुरक्षा होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन भोपाल का सन्देश का वाचन किया गया। इसके बाद जवानों को शुभकामनाएं दी व स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर उमेश खले एइसआईएम, कैलाश तोमर आरक्षक, भारमल यादव एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक उप निरीक्षक उमेश खले द्वारा किया गया।
Views Today: 2
Total Views: 126