जबकि, टीकाकरण से मुक्त रखने का आदेश
अनोखा तीर, हरदा। करीब एक दर्जन सीएचओ गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर ऋषि गर्ग के नाम प्रशासनिक अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिये समस्त सीएचओ ने अपनी समस्याओं को रखा। साथ ही वेतन कटौती का मुद्दा भी उठाया। कहा कि जिले में एएनएम विहीन स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीएचओ पर टीकाकरण कार्य का दबाव बनाया जा रहा है। जबकि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश अनुसार सीएचओ को टीकाकरण कार्य से मुक्त रखने का जिक्र किया है। केवल संबंधित कार्य एवं मॉनीटरिंग का जिम्मा है। उन्होंनें कहा कि खिरकिया ब्लाक में इसी दबाव के चलते खासे परेशान हैं। इसके अलावा लगातार तीन महिने से सैलरी काटी जा रही है। इस मौके पर सभी सीएचओ का कहना था कि उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 12 प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तैनात किया है। प्रतिदिन विभिन्न पोर्टल एवं साइड्स पर जानकारी अपलोड करते हैं। वहीं सभी प्रकार का ऑफलाइन रिकार्ड भी संधारित करते हैं। इन सबके अलावा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सहभागिता रहती है। अंत में समस्त सीएचओ ने इस दिशा में न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है, ताकि सभी सीएचओ अपनी जिम्मेदारी का पूरी तत्परता के साथ निर्वह कर सके।
Views Today: 2
Total Views: 154