करणी सैनिकों ने किया चक्काजाम, लगाए नारे

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या से पनपा आक्रोश

सेना का अल्टीमेटम.. अविलंब न्याय करें

अनोखा तीर, हरदा। राजस्थान के जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद देशभर में विरोध-प्रदर्शन की गूंज रही। घटना को लेकर करणी सैनिकों ने जहां प्रदर्शन के जरिये अपना आक्रोश जताया है, वहीं शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेाबाजी करते हुए मामले में अविलंब कार्रवाई कर वारदात में शामिल लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। करणी सेना के विरोध की यह आंच मध्यप्रदेश में भी महसूस की गई। हरदा जिला मुख्यालय पर बुधवार को करणी सेना ने परशुराम चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करणी सैनिक नेशनल हाइवे पर बैठ गए। जिसके चलते हाइवे पर वाहनों का जाम लग गया। वहीं, प्रदर्शन स्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार देखने को मिली। इस बीच करीब एक घंटे तक भारी गहमागहमी के बीच करणी सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने संवाद के माध्यम से प्रदर्शन को शांत करने की कोशिश की। लेकिन, उनके तमाम प्रयास बेअसर साबित हुए। तभी हाइवे पर डटे करणी सैनिकों को हटाने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार की। जिसे हाइवे पर जमे करणी सैनिक तितर-बितर हो गए। अंत में सेना के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत के नेतृत्व में सैनिकों ने घटना के संबंध में अपनी बात रखी, वहीं एसडीएम आशीष खरे को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर करणी सेना प्रमुख ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अविलंब न्याय हम सबकी प्राथमिकता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में करणी सैनिक व सर्व समाज के युवा सदस्य मौजूद थे।

टायर फूंका, लगाए नारे

विरोध प्रदर्शन रंग पर आते ही करणी सैनिकों ने टायर को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान करणी सैनिक नारे लगाते हुए आगे बढ़े। जिन्हें रोकते समय पुलिस के साथ उनकी हल्की झड़प भी हुई। हो-हंगामे के बीच मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। उधर, पुलिस के अन्य जवानों ने जलते टायर को पानी से बुझाया।

24 घंटे में करें गिरफ्तार

करणी सेना के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत तत्कालीन गहलोद सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि सुरक्षा देने के बजाय मामले को ठंडे बस्ते में रखा गया। जिसके परिणाम स्वरूप संगठनात्मक पुरोधा खोया है। राजपूत ने २४ घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग रखी है।

सेना का बंद का आव्हान

घटना को लेकर बुधवार को हुए प्रदर्शन के बाद करणी सेना ने आगामी विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की। वहीं देर शाम सेना के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह राजपूत ने गुरूवार को नगर बंद का आव्हान किया है। इसको लेकर श्री राजपूत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से शहर के व्यापारियों समेत सर्वसमाज से आंदोलन में सहयोग की अपील की है। इधर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष राजेश पाराशर ने करणी सेना के आंदोलन का समर्थन किया है।

 

Views Today: 2

Total Views: 254

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!