अनोखा तीर, हरदा। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत हाल ही संपन्न मतदान के बाद बीतें 3 दिसम्बर को मतों की गणना हुई थी। इसी के साथ प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों के साथ जिले की हरदा एवं टिमरनी दोनों विधानसभा के परिणाम घोषित किए गये। इसके लिए जिला निर्वाचन द्वारा इन्दौर रोड स्थित शासकीय पॉलेटेक्निक कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया था। यहां भूतल पर हरदा विधानसभा तथा प्रथम तल पर टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में डाले गए मतों की गणना हुई। इसी रोज देर रात दोनों विधानसभा के परिणाम घोषित करने के साथ ही विजेताओं के नामों की घोषणा भी हुई। इसी के साथ निर्वाचन से संबंधी सभी मुख्य कार्य पूर्ण हुए। लेकिन, इसके बाद सामने आई तस्वीर ने स्वच्छता की पोल खोलने के साथ ही जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर किया है।

दरअसल, मतगणना वाले दिन इसमें संलग्न अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही राजनीतिक दल के एजेंट, मीडिया प्रतिनिधी एवं सुरक्षा बल समेत अन्य लोगों के लिए चाय, पान व भोजन का इंतजाम किया था। ये सबकुछ समय-समय पर संपन्न हुआ। लेकिन वहां छूटे इन सबके अवशेष वहीं की वहीं रह गए। जिन्हें साफ कराने के लिए किसी को ध्यान नही रहा। फलस्वरूप पूरे तीन दिनों तक गंदगी जस की तस रही। यहां तक की शेष खद्य सामग्री सडऩे की वजह से दुर्गंध फैलने लगी थी। तब कहीं इस लापरवाही के दुष्परिणामों से रूबरू हुए। हालांकि, इसके तीसरे दिन यानि बुधवार शाम को कॉलेज परिसर पूरी तरह साफ कर दिया गया है। जिसके बाद यहां पदस्थ स्टॉप ने राहत की सांस ली है। क्योंकि, गंदगी के दुष्परिणामों से उन्हीं को जूझना पड़ता।
Views Today: 2
Total Views: 100

