आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह मगरधा रोड स्थित ग्राम कुकरावद स्टैंड की है। जहां विगत दिनों यातायात नियमों का माखौल उड़ते देखा गया है। जब, लोडिंग वाहन में क्षमता से अधिक लोगों को सवार कर लिया गया। वहीं भर्राटे भरते हुए अपने गंतव्य को रवाना हो गया, जो कि सुरक्षित यातायात की दृष्टि से एक बड़ी लारपवाही कही जा सकती है। क्योंकि, इस तरह का परिवहन कहीं ना कहीं खतरों से भरा रहता है। यहां यह भी बताना होगा कि इस तरह की लापरवाहियों पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में संबंधित विभाग द्वारा प्रभावी कार्रवाई का अभाव है। जिसके चलते ऐसे लोगों के हौंसले बुलंद हैं। इस संबंध में जागरूक नागरिकों का कहना है कि ऐसा अधिकतर फसल कटाई के समय देखने को मिलेगा। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में यह तस्वीर आम है इसके अलावा ट्रेक्टर-ट्राली का भी इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंनें बताया कि पूर्व में कई हादसे घटित हो चुके हैं। बावजूद , जिम्मेदार अधिकारी इस पर लगाम नही लगा पाएं हैं। परिणामस्वरूप ये सिलसिला बदस्तूर जारी है। नागरिकों के मुताबिक ऐसे वाहन चालकों को स्पष्ट हिदायत की दरकार है, ताकि वाहन की उपयोगिता अनुरूप उसका परिचालन सुनिश्चित हो सके। फिलहाल इन सबके अभाव में लोग के ये बोल जारी है, कि यह बात गलत है।
Views Today: 2
Total Views: 28