मप्र को मिले 14 नए आईएफएस, इनमें 5 प्रदेश के मूल निवासी

 

गणेश पांडे, भोपाल। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने 2023 बैच के लिए सिलेक्टेड 140 आईएफएस में से 13 को मध्यप्रदेश के लिए आवंटित किया है। इनमें से 5 आईएफएस प्रदेश के मूल निवासी हैं। इस सूची में 14 आईएफएस अधिकारी मध्य प्रदेश से चयनित हुए हैं, जिसमें से 8 आईएफएस अफसर को दूसरे राज्य के कैडर आवंटित किए गए हैं।

प्रदेश के लिए आवंटित 13 आईएफएस

नाम आवंटित आईएफएस मूल राज्य

अजय गुप्ता मप्र मप्र

प्रज्जवल चौरसिया मप्र मप्र

आकाश साहू मप्र मप्र

अलकापुरी गोस्वामी मप्र मप्र

चंचल पवार मप्र मप्र

शोभित जोशी मप्र उत्तराखंड

हर सिमरन सिंह चीमा मप्र पंजाब

अपूर्व मप्र बिहार

जसवंत सिंह मीना मप्र राजस्थान

रमेश चंद्र मीना मप्र राजस्थान

कृष्णा प्रसाथ मप्र तमिलनाडु

विशाल कुमार मप्र कर्नाटक

अमलेन कुमार साहू मप्र उड़ीसा

जयप्रकाश मप्र उप्र

 

राज्य के मूल निवासियों के लिए आवंटित प्रदेश

यश ढोबले उत्तराखंड, उदयन सुबुद्धि उड़ीसा, गौरव शर्मा हिमाचल प्रदेश, तन्मय कौशिक छत्तीसगढ़, अथर्व तिवारी एजीएमयूटी, आकांक्षा जैन उत्तर प्रदेश, चंद्रप्रकाश अग्रवाल असम मेघालय और उपमा जैन उत्तर प्रदेश।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!