यह बात गलत है….

schol-ad-1

आप जो यह तस्वीर देख रहे हैं, वह शहर के कलेक्ट्रेट मार्ग का नजारा है। जहां सड़क किनारे बिछे पाइप वाहनों के आवागमन में दिक्कतें पैदा करते हैं। क्योंकि, ट्राफिक जाम की दशा में गाड़ी को साइड करना मुश्किल है। जिस वजह से यहसं गाड़ियों के पहिये थमे रहते हैं, जो रेंगते-रेंगते मुख्य मार्ग तक पहुंचते हैं। बता दें कि शहर के कलेक्ट्रेट पहुंच मार्ग से जहां छीपानेर रोड का ट्राफिक जुड़ा है, वहीं कृषि उपज मंडी होने के कारण फसलों से भरी ट्रालियां भी यहीं से गुजरती हैं। ऐसे में सड़क खुली-खुली होने की दरकार है। इस संबंध में नागरिकों का कहना है कि सड़क किनारे रखे पाइप के कारण सड़क की स्वतंत्रता में खलल लाजमी है। क्योंकि, पाइप सीधी कतार के बजाय आगे-पीछे जमे हुए हैं। जिससे वाहन के टकराने का डर बना रहता है। यही कारण है कि लोग यहां से संभलकर गुजरते हैं। वहीं इन सबसे दो-चार करने वाले लोग कह ही देते हैं, कि यह बात गलत है।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

error: Content is protected !!