अनोखा तीर, बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बाईक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। एक छात्र सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भैसादंड और सिपावा के पास गुरूवार की सुबह दो बाईक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में सिपावा निवासी भूषण पिता आनंद बारंगे 46 साल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल नानवाड़ी पांढूर्णा छिंदवाड़ा निवासी रवि पिता रामा धुर्वे 30 साल की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रवि अपने गांव से ग्राम भैसादंड बैतूल अपने मामा के यहां मेहमान आया था। गुरुवार सुबह अपने मामा के बड़े बेटे हरीश मरकाम को स्कूल छोड़ने के लिए सिपावा जा रहा था। भैसादंड और सिपावा के बीच सामने से आ रही बाईक की भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक मौके पर ही मौत हो गई। छात्र हरीश की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है। दो अन्य घायलों को भी मुलताई से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मुलताई पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मृत भूषण का मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और रवि धुर्वे का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।