अनोखा तीर, हरदा। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतगणना 3 दिसम्बर को पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने बताया कि मतगणना स्थल पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके नोडल अधिकारी मंयक जैन डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड रहेंगे। कंट्रोल रूम आज से आगामी 3 दिसम्बर को मतगणना समाप्ति तक कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का फोन नम्बर 07577-225022 है। कंट्रोल रूम में 3 शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सुबह 6 से दोपहर 1 बजे की शिफ्ट में कैलाश चतुर्वेदी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग हरदा, एमएल शाक्य ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी तथा प्रेमनारायण कीर, एपीसी जिला शिक्षा केन्द्र को तैनात किया गया है। दोपहर 1 से रात्रि 8 बजे की शिफ्ट में अनिल गरिड उद्यानिकी विस्तार अधिकारी, महेश मोरे, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग तथा राजेन्द्र कामले खाद्य सुरक्षा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है जबकि रात्रि 8 से सुबह 6 बजे की शिफ्ट में रतनलाल कुम्हार उपयंत्री लोक निर्माण विभाग, सुशील गौर मत्स्य निरीक्षक व मुकेश मेहता ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर 1950 पूर्ववत यथा स्थान संचालित रहेगा।