पुलिस किया अनाज चोर गिरोह का पर्दाफाश, आटो चालक सहित सात गिरफ्तार
भैरुंदा (नसरुल्लागंज)। पुलिस ने अनाज चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आटो चालक सहित सात को गिरफ्तार किया हैं। चोरो ने भैरुंदा की कृषि उपज मंडी के व्यापारियों के फड़ ( गोदाम) को निशाना बनाते हुए दो बार अनाज चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस मोबाईल लोकेशन एवं दुकानों के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों तक पहुंची। चोर मंहगी शराब एवं अन्य मंहगें शोक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे। इस घटना में पकडाएं सभी चोरों की उम्र 19 से 32 साल की हैं। पुलिस ने सभी चोरों का न्यायालय से रिमांड लिया हैं और पूछताछ जारी हैं। पुलिस को संभावना हैं कि क्षेत्र की अन्य कई चोरियों के राज भी खुल सकते हैं। जानकारी के अनुसार चोरों ने अनाज के गोदामों को निशाना बनाने के बाद चोरी का अनाज भैरुंदा, रेहटी के फुटकर व्यापार करने वाले व्यापारियों को बेचा था। एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि मंडी व्यापारी महेश खंडेलवाल एवं रोहित पंवार ने मंडी स्थित गोदाम से अनाज की चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने अपना सर्चिंग अभियान शुरु किया। पुलिस के जवान आनंद गुर्जर एवं राजीव ने मोर्चा संभाला और मंडी से लेकर नीलकंठ रोड, इंदौर रोड, सेमलपानी तिराहे सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस ने साईबर सेल की मदद से चोरों को गिरफ्तार किया।
अस्पताल परिसर को बनाते थे अपना आशियाना
पुलिस के अनुसार चोर रात में ही सिविल अस्पताल के प्रांगण को अपना आशियाना बना लेते थे। इसके लिए चोर रितिक पिता रामभरोस बनवारी 22 साल निवासी सुनेड, धीरज पिता बलब सिंह भल्लावी 23 साल निवासी भिलाई,पवन पिता देवकरण वर्मा 20 साल निवासी सुनेड, पवन मीणा पिता रामनिवास 19 साल निवासी लाडकुई , राहुल पिता शान्तीदलाल बनवारी 22 साल निवासी लाडकुई , विनोद पिता रामबगस 31 साल निवासी लाडकुई , धमेन्द्र पिता वीरसिंह मीणा 32 साल निवासी लाडकुई रात में ही सिविल अस्पताल में पहुंच जाते थे। आधी रात गहराने के बाद यह नीलकंठ रोड की और से मंडी के पीछे लगे खेतों से होकर व्यापारियों के गोदामों तक पहुंचते थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद रात में ही अनाज को अस्पताल परिसर में खड़े आटो में लोड कर रफूचक्कर हो जाते थे। इस घटना में 6 युवकों के साथ एक आटो चालक भी शामिल था। चोरों ने 5अक्टूबर को महेश पिता गेन्दालाल खण्डेलवाल 57 साल निवासी गोपालपुर के मंडी गोदाम एवं 21नवंबर को रोहित पिता देवीसिह पंवार 28 साल निवासी स्वप्न सिटी भैरूंदा के गोदाम से लगभग 10 क्विंटल सोयाबीन की चोरी की थी।
बेटे के गोदाम से चुराया और पिता को फुटकर में बेचा
जानकारी के मुताबिक चोरो ने सोयाबीन को बेटे के गोदाम से चुराया और उसके बाद फुटकर में उसे पिता को ले जाकर बेच दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कोई जानकारी नही दी। लेकिन पुलिस के द्वारा चोरी कर बेचा गया सोयाबीन व अन्य अनाज अलग अलग जगहों से बुलाकर जब्ती बनाई हैं।
चोर घटना को अंजाम देने के बाद इसे अलग अलग जगह ले जाकर बेचते थे। इनके द्वारा अनाज को भैरुंदा एवं रेहटी के कई फुटकर क्रेता व्यापारियों को बेचते थे। जिससे किसी को इस बात का शक ना हो। पुलिस ने दो चोरी मामले में क्रमशः 55000 एवं 45000 का माल भी जब्त किया हैं।
मंहगें शौक पूरा करने चुना चोरी का रास्ता
पुलिस के अनुसार युवक अपने मंहगें शौक को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। सभी मंहगी शराब एवं अन्य नशीले पदार्थो के आदी हैं। इसके अतिरिक्त अच्छे लिवास पहनकर घूमना भी इनके शौक में शामिल था। मंहगे शौक को पूरा करने के लिए ही इन्होनें चोरी का रास्ता चुना। चोरी के इस मामले का खुलासा करने में उनि श्याम कुमार सुयवंशी, प्रआर धमेन्द्र सिंह, पवन वाडिया, आर आनंद, दीपक जाटव, राजीव, रामकैलाश दांगी का सराहनीय काम रहा।