जहरीली दवा के सेवन से बैंक कर्मचारी की मौत

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

 

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को जिला मुख्यालय के यूको बैंक में पदस्थ एक कर्मचारी की जहरीली दवा का सेवन करने से उपचार के दौरान मौत हो गई। यूको बैंक की हरदा शाखा के प्रबंधक नितिन मालवीय ने बताया कि उनकी शाखा में पदस्थ जितेंद पिता शैतान सिंह राजपूत उम्र 33 साल रोजाना की तरह सुबह भी बैंक आया था। कुछ देर बाद उसे तबीयत ठीक नहीं होने के चलते आराम करने को कहा था। शाखा प्रबंधक ने बताया कि पहले हमें लगा कि चुनाव ड्यूटी की थकावट के चलते उसकी तबीयत ठीक नहीं है, तो उसे आराम करने को कहा गया। लेकिन जब उसे घबराहट हुई तो उसे हमने एक निजी चिकित्सक में दिखाया। वहां डॉक्टर्स ने उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई राजेश ऊईक ने बताया कि मृतक के निजी अस्पताल से जहरीली दवा के सेवन करने का मेमो मिला था। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि पीएम रिपोर्ट में युवक के जहरीली दवाई के सेवन करने से मौत होने की बात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि युवक की आत्महत्या करने के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल कोई कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है मृतक टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम तजपुरा का रहने वाला था। जिसके दो मासूम बच्चे हैं। वह बैंक की हरदा शाखा की ओपनिंग से ही वह बैंक में कार्यरत था।

Views Today: 2

Total Views: 270

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!