अनोखा तीर, हरदा। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बदलते मौसम में समुदाय स्तर पर जन-जागरूकता के तहत डेंगू के प्रति आम लोगों को सचेत किया जा रहा हे। मौसम परिर्वतन तथा बार-बार मौसम में बदलाव को देखने को मिल रहा है। ऐसे में ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। क्योंकि ऐसे मौसम में लार्वा पनपने की संभावना होती है, अत: लोगों को मच्छर से बचाव रखने की आवश्यकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मलेरिया विभाग के सहयोग रहवासियों को जनजागरुकता के माध्यम से एवं पोस्टर बैनर के माध्यम से डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया गया है। इसके साथ ही घर-घर भ्रमण एवं सामुदायिक बैठक के माध्यम से लोगों को डेंगू एवं मलेरिया के प्रति जागृत किया जा रहा है, ताकि समुदाय के लोग अपने- अपने घरों की स्वयं निगरानी करें, एक हफ्ते से ज्यादा पानी जमा न होने दें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि अपने घरों में पानी की टंकी एवं फ्रिज की ट्रे को समय-समय पर जांच करते रहें, हर हफ्ते में एक बार पानी अवश्य बदले और घर में किसी को बुखार आने की स्थिति में तुरंत ही चिकित्सालय जाकर खून की जांच कराएं।