विश्व कप फाइनल युवाओं ने बड़े पर्दे पर मैच का लुत्फ लिया

 

अनोखा तीर, हरदा। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर रविवार को विश्व कप का फाइनल मुकाबला हुआ। भारत और आस्ट्रेलिया की टक्कर को देखने के लिए करीब सवा लाख सीटर स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। मैच देखने की यही उत्सुकता पूरे देश में रही। जिसकी झलक यहां भी देखने को मिली। जब, फाइनल मैच देखने के लिए लोग दोपहर 2 बजे से अपने-अपने घरों में टीवी के सामने डटे रहे। यह सिलसिला रात 10 बजे तक चला। इधर, मुख्यालय पर खेलप्रेमियों ने युवाओं की मांग पर स्थानीय मिडिल स्कूल ग्राउंड पर एक बड़ी स्क्रीन का इंतजाम किया था। जहां सैकड़ों लोगों ने एक साथ भारत-आस्ट्रेलिया का लाइव मैच देखा। इस मौके पर युवाओं के अलावा बड़े-बुजुर्ग तथा क्षेत्रीय क्रिकेटर्स भी मौजूद रहे, जो हर चौके-छक्के पर ढोल-नगाड़े की थाप पर झूम रहे थे, वहीं रह-रहकर भारत माता के जयकारों से दर्शकों में उत्साह भर रहे थे। बता दें कि रविवार को विश्व कप फाइनल के चलते जिलेभर में उत्साह का माहौल रहा। खेलप्रेमियों के अनुसार फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया ने भारत को बेटिंग का मौका दिया, वहीं खुद ने पहले बालिंग को चुना। इस दौरान भारत ने 50 ओवर में पूरे 10 विकेट गंवाकर २४० रनों का लक्ष्य रखा था।

Views Today: 2

Total Views: 28

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!