फिर चल पड़ा जनसेवा का पहिया…..

 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होते ही कांग्रेस और भाजपा दोनों दल के प्रत्याशियों ने एक दिन का रेस्ट देने के बाद शनिवार से एक बार फिर अपनी सक्रियता बढ़ाई है। हालांकि, उनकी दिनचर्या में थोड़ा बदलाव हुआ है। लेकिन सक्रियता के मध्य दर्शन, सेवाकार्य तथा मेल-मुलाकात का दौर पहले की तरह बरकरार है। एक दिन पहले यानि शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल गृहग्राम बारंगा तथा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ आरके दोगने पंप इंजन रोड स्थित अपने निवास पर पूरे दिन पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ व्यस्त रहे। इस दौरान चुनाव से संबंधित मुख्य बिन्दूओंं पर समीक्षा का दौर भी चला। इसी कड़ी में शनिवार से दोनों ही नेता जनता के बीच सक्रिय दिखे हैं। इसी के साथ जनसेवा का पहिया फिर से चल पड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पटेल ने जहां ग्राम बारंगा में ग्रामीणों के अलावा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, वहीं श्री दोगने ने खिरकिया भ्रमण दौरान बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन किए।

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!