अनोखा तीर, मसनगांव। विधानसभा चुनाव में 17 नवंबर को वोटिंग होने के पश्चात चौक चौराहों पर हार जीत के प्रयास लगाए जा रहे हैं। दोनों ही बड़ी पार्टियों के नेता अपनी पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस बार मतदाताओं ने जमकर वोटिंग की, जिसका परिणाम जानने के लिए सभी उत्सुक हैं, लेकिन अंतिम स्थिति 3 दिसंबर को ही पता चलेगी। लेकिन इस बीच लोगों में चर्चाएं जोरों से चल रही है। जीत को लेकर कुछ लोग भाजपा के उम्मीदवार कमल पटेल की जीत निश्चित कर रहे हैं तो कुछ कांग्रेस उम्मीदवार आरके दोगने के जीतने की बात कह रहे हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म होने से कोई भी व्यक्ति निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है कि आखिर जीत किसकी होगी। लेकिन पार्टीयों के प्रति समर्पित छोटे कार्यकर्ता ने जिस प्रकार मेहनत कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए बाहर निकाला है उससे सभी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। परिणाम भले ही कुछ भी हो लेकिन मतदाताओं में उत्साह और उमंग से 85 प्रतिशत के करीब मतदान होना भी एक रिकॉर्ड है। जिसमें युवा मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया वही बुजुर्ग मतदाता भी मतदान को लेकर विशेष उत्साहित दिखे।
जागरुक हुआ मतदाता
पिछले कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि मतदाता जागरूक होते जा रहे हैं, जो लोग बाहर मेहनत मजदूरी तथा नौकरी करने के लिए गए हैं, वह भी अपने मत का उपयोग करने के लिए गांव में आए। मतदान के बाद वापस लौट गांव में लगभग 40 से 45 लोग बाहर दूसरे जिलों में विभिन्न कंपनीयों में नौकरी करते हैं। वह विधानसभा चुनाव के दिन अपने-अपने साधनों से गांव में आकर मतदान किया, तुरंत बात ही चले गए।
Views Today: 2
Total Views: 64