आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया

schol-ad-1

नई दिल्ली- आईसीसी-क्रिकेट विश्व कप में कोलकाता के ईडन गार्डंस में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के बडे अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। भारत के 327 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27 ओवर और एक गेंद में मात्र 83 रन पर सिमट गई।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 101 रन की बेहतरीन पारी खेली और एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट ने ये उपलब्धि 277 पारियों में हासिल की है। उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाकर विराट कोहली के साथ 134 की महत्वपूर्ण साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 40 रन का योगदान दिया। भारत अब 14 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 12 अंक लेकर दूसरे पायदान पर है।

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28वें ओवर में 83 रन पर समेटकर 243 रन के अंतर से हराया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व कप में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शानदार पारी खेलने के लिए विराट कोहली की भी प्रशंसा की।

अपनी एक्स पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा “हमारी क्रिकेट टीम एक बार फिर विजयी हुई है! दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए टीम को बधाई। बेहतरीन टीम वर्क।” भारतीय टीम ने विराट कोहली को उनके जन्मदिन का शानदार उपहार भी दिया है, जिन्होंने आज शानदार पारी खेली।”

गृह मंत्री अमित शाह ने विश्व कप क्रिकेट में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर विराट जीत के लिए बधाई दी है। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्‍व कप में लगातार आठवें मैच में जीत का सिलसिला बनाए रखा है।

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

नई दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में बांग्लादेश और श्रीलंका आमने-सामने होंगे। मैच दिन के 2 बजे से शुरू होगा।

Views Today: 2

Total Views: 72

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!