कांग्रेस के बहकावे में न आएं : कमल पटेल

schol-ad-1

अनोखा तीर, हरदा। हरदा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल ने गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने गरीब, मजदूर और किसान सहित सभी वर्ग के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं। योजनाओं का सतत लाभ लेने के लिए फिर से कमल का बटन दबाकर भाजपा को बहुमतों से विजयश्री दिलाएं और अपने क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएं। भाजपा प्रत्याशी श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस के लोग झूठ बोलने से बिलकुल परहेज नहीं करते हैं। वह जनता से झूठे वादे कर वोट मांगने में लगे हुए हैं। लेकिन हमें उनके बहकावे में नही आना है। भाजपा प्रत्याशी श्री पटेल ने आज अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान ग्राम सामरधा, नीमगांव, मिर्जापुर, उण्डावा, छिड़गांव, रेवापुर, पीपलघटा, ढोलबैड़ी, ऐड़ाबेड़ा, जामलीटप्पर, जामली, पांचातलाई, इटारसी टप्पर, डोमरी में जनसंपर्क कर भाजपा को विजयश्री दिलाने की बात कही।

शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे निकल रहा हरदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। हर दिशा में सभी वर्ग का विकास हो रहा है। चाहे खेल की गतिविधियां हों। खिलाड़ियों को हरदा से आगे निकलना हो या फिर शिक्षा का क्षेत्र हो। सभी और भाजपा की सरकार लगातार सभी वर्गों को ध्यान रखकर कार्य कर रही है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। आज देख लो भिरंगी रेलवे क्रॉसिंग, रेलवे ओवर ब्रिज जल्द बनकर कर तैयार होने वाला है। जिससे आवागमन और सरल व सुगम हो जाएगा।

Views Today: 4

Total Views: 54

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!