नई दिल्ली- आईसीसी विश्व कप क्रिकेट में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। यह मैच खेला जाएगा।
भारत अब तक अपने सभी मैच जीतकर 12 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर श्रीलंका टूर्नामेंट में जीते गये दो मैचों में केवल चार अंकों के साथ सातवें स्थान पर है।
पुणे खेले गये लीग मैच में विश्व कप के लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में वह शीर्ष पर पहुंच गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 357 रन बनाए। 358 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 167 रन ही बना सकी।
न्यूजीलैंड लगातार तीसरी हार के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर आ गया।
Views Today: 2
Total Views: 58