अनोखा तीर, हरदा। हरदा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रामकिशोर दोगने ने ग्राम नहालखेड़ा, नहाड़िया, कायांगांव, बेड़ागांव, लाइन टप्पर, धनगांव, बूंदड़ा, निलगढ़, झाड़पा, सामरधा में जनसम्पर्क किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता आदित्य गार्गव ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रामकिशोर दोगने ने कहा कि हरदा क्षेत्र की जनता ने अब भाजपा को अलविदा कहने का मन बना लिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता कांग्रेस को समर्थन करेगी और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। जनसंपर्क के दौरान लक्ष्मीनारायण ठाकुर, श्यामलाल बाबल, हेमंत टाले, लक्ष्मीनारायण पंवार, सुरेन्द्र पटेल, केदार सिरोही, विजय सूरमा, सेठी पटेल, महेश सरपंच, पूनम सारण, अनिल सूरमा, भूपेश बाबल सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहें।
Views Today: 2
Total Views: 42