नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हांगझोऊ में आयोजित एशियाई पैरा खेलों में भारतीय एथलीटों द्वारा 100वां पदक जीतने पर भारत के खिलाड़ियों को बधाई दी है।
उन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए एथलीटों, कोच और उनकी सहायता प्रणाली की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया “एशियाई पैरा खेलों में 100 पदक! अद्वितीय खुशी का क्षण। यह सफलता हमारे एथलीटों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।
यह उल्लेखनीय उपलब्धि हमारे मन को अत्यधिक गर्व से भर देती है। मैं अपने अविश्वसनीय एथलीटों, कोचों और उनके साथ काम करने वाली संपूर्ण सहायता प्रणाली के प्रति अपनी सराहना और आभार व्यक्त करता हूं। ये जीतें हम सभी को प्रेरित करती हैं। ये हमें याद दिलातीं हैं कि हमारे युवाओं के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।”
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एशियाई पैरागेम्स में 100 से अधिक पदक जीतने पर भारतीय पैरा एथलीटों को बधाई दी है। सोशल मीडिया के एक पोस्ट में अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि एक ऐतिहासिक घटनाक्रम में भारतीय पैरा एथलीटों ने जीत की विरासत की शुरुआत करके महानता की गाथा में अपने नाम लिखे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय पैरा एथलीटों ने हांगचोओ में एशियाई पैरा गेम्स में 100 से अधिक पदक जीतकर अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों की अटूट इच्छा शक्ति और असाधारण कुशलता ने एशियाई पैरा गेम्स में अमिट छाप छोड़ी है। खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार ने पैरा एथलीटों को सदा ही उनकी प्रतिष्ठा और प्रतिबद्धता की यात्रा में समर्थन देकर उन्हें चैंपियन बनाया है।
Views Today: 2
Total Views: 58